रविवार, 30 नवंबर 2014

डीआरडीओ प्रमुख को 18 महीने का अतिरिक्त कार्यकाल

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली

सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख और रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ.अविनाश चंदर के कार्यकाल को 18 महीने बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वो रविवार यानि 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। रक्षा मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को इस बाबत दी गई जानकारी के मुताबिक 18 महीनों का उनका यह अतिरिक्त कार्यकाल कांट्रेक्ट पर आधारित होगा और इसकी समाप्ति 31 मई 2016 को होगी। डॉ.चंदर को कांट्रेक्ट कार्यकाल के दौरान दी जाने वाली सुविधाएं वैसी ही रहेंगी जैसी कि उन्हें सचिव ,डीआरडीओ के रूप में दी जाती थी। गौरतलब है कि राष्टपति ने रक्षा मंत्रालय के तहत डीआरडीओ प्रमुख के तौर पर उनकी सेवानिवृति को 30 नवंबर 2014 को स्वीकृति दे दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें