सोमवार, 3 नवंबर 2014

भूटान के साथ भारत के पुराने मैत्रीपूर्ण संबंध हैं: सेनाप्रमुख

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली

सेनाप्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग का रविवार को तीन दिवसीय भूटान दौरा समाप्त हो गया। इस दौरे की आधिकारिक शुरूआत 31 अक्टूबर को हुई थी। सेना के सूत्रों ने बताया कि अपनी यात्रा में जनरल सुहाग ने 1 नवंबर को भूटान के चौथे नरेश (राजा) जिग्मे सिंगये वांगचुक से मुलाकात की। जनरल के इस दौरे में उनकी पत्नी नमिता सुहाग भी उनके साथ थी। सेनाप्रमुख ने भूटान नरेश द्वारा दिए गए बेहतरीन अतिथि सत्कार की सराहना करते हुए भूटान हमारे सबसे निकटतम पड़ोसी देशों में से एक हैं। भारत के भूटान के साथ सालों पुराने मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। गौरतलब है कि सेनाप्रमुख बनने के बाद जनरल सुहाग का यह पहला भूटान दौरा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें