शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

डीएसी की बैठक में एवरो विमान सौदे पर बनेगी सहमति!

कविता जोशी.नई दिल्ली

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की अहम बैठक में पुराने एवरो विमानों की जगह पर नए परिवहन विमान सौदे को मंजूरी दी जा सकती है। यह सौदा वायुसेना के लिए किया जाना है, जिसमें कुल 56 विमानों की खरीद की जानी है। सौदे की अनुमानित कीमत लगभग 2 अरब डॉलर है। यह सौदा अभी सिंगल वेंडर की वजह से अटका हुआ है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री इस प्रोजेक्ट के लिए सामने आए सिंगल वेंडर टाटा-एयरबस को ही विमानों को बनाने की अनुमति दे सकते हैं। इसके अलावा एक तर्क यह भी है कि सौदे के लिए अन्य आवेदक कंपनियों का इंतजार करने का निर्णय लिया जाए जिसमें और अधिक समय की दरकार होगी। उधर ज्यादा संभावना इस बात की है कि मंत्रालय इस सौदे के लिए निविदा (आरएफपी) की दौड़ में शामिल हुई सिंगल टेंडर कंपनी टाटा-एयरबस का ही इसके लिए चुनाव करे। इसके अलावा डीएसी के बैठक में नौसेना के लिए माइनस्वीपर जहाजों की खरीद से जुड़े सौदे को भी मंजूरी दी जा सकती है। माइनस्वीपर वो जहाज होते हैं जो युद्धकाल और शांतिकाल के दौरान दुश्मन द्वारा नौसैन्य तटों और सामरिक लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाने वाले बंदरगाहों के ईद-गिर्द बिछाई गई समुद्री बारूदी सुरंगों को हटाने का काम करते हैं।

बैठक में रक्षा मंत्री के अलावा थलसेनाप्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग, वायुसेनाप्रमुख एयरचीफ मार्शल अरूप राहा और नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर.के.धोवन और रक्षा सचिव आर.के.माथुर, रक्षा उत्पादन सचिव जी.सी.पति समेत मंत्रालय के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। यहां ध्यान रहे कि 10 नवंबर को रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की यह दूसरी डीएसी की बैठक होगी। उन्होंने 22 नवंबर को पहली डीएसी की बैठक की अध्यक्षता की थी जिसमें उन्होंने 22 हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को मंजूरी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें