शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

क्रिसमस पर रहेगा स्कूलों में अवकाश

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली

आगामी 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की ओर से मनाए जाने वाले सुशासन दिवस को लेकर अब स्कूली बच्चों को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्हें उनकी 25 तारीख यानी क्रिसमस की छुट्टी मिलेगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी करके कहा कि 25 दिसंबर को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन आॅनलाइन किया जाएगा और छात्र-छात्राआें की इसमें भागीदारी अनिवार्य नहीं बल्कि स्वैच्छिक होगी। सीबीएसई का कोई भी स्कूल और केंद्रीय विद्यालय समेत नवोदय विद्यालयों में इस दिन अवकाश रहेगा। इससे पहले सीबीएसई को प्रस्तावित निर्देंश यह कहा गया था कि वो स्कूलों में 24 और 25 तारीख को स्वैच्छिक आधार पर आनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाए।

मंत्रालय द्वारा इस बाबत दिए गए स्पष्टीकरण में कहा गया है कि अगर कोई छात्र निबंध प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है तो वो अपनी इच्छा से घर पर या किसी अन्य जगह से अपना निबंध भेज सकता है। इसके लिए सीबीएसई के किसी अधिकारी की विशेष तौर पर ड्यूटी नहीं लगाई गई है। गौरतलब है कि इस बाबत हाल में मीडिया में इस तरह की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी कि केंद्र सरकार 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश रद्द करके उस दिन देश के तमाम स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रही है। लेकिन इसका खंडन करते हुए मंत्रालय ने इन तमाम खबरों को तथ्यविहीन बताते हुए कहा है कि इस तरह की कोई योजना नहीं है। इसे लेकर राज्य सरकारों को भी कोई दिशानिर्देंश या सर्कुलर जारी नहीं किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें