शुक्रवार, 5 दिसंबर 2014

मालद्वीप को साफ पानी देने में मदद करेंगी सेनाएं

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली

मालद्वीप में साफ पानी की सप्लाई (विलवणीकरण) करने वाले प्लांट के जनरेटर में आग लगने से आई विपदा में सशस्त्र सेनाएं एकजुट होकर मदद देने के काम में लग गई हैं। मालद्वीप सरकार के आग्रह पर की जा रही इस मदद में वायुसेना के 3 बड़े आईएल-76 और सी-17 ग्लोबमास्टर जैसे विशाल परिवहन विमानों ने माले में कुल 100 टन साफ पानी बोतलों के जरिए पहुंचा दिया है। शुक्रवार रात को वायुसेना के दो अन्य परिवहन विमानों के जरिए माले में 44 टन पानी बोतलों के जरिए पहुंचाया जाएगा। नौसेना के आईएनएस सुकन्या जहाज अपने साथ 35 टन साफ पानी लेकर गया है। इसके अलावा जहाज में मौजूद पानी को साफ करने वाले तंत्र (आरओ प्लांट) की क्षमता 20 टन साफ पानी रोजाना निकालने की है।

गौरतलब है कि मालद्वीप हिंद महासागर का एक द्वीपीय देश है। यहां के लोगों के पास प्राकृतिक पानी को कोई स्रोत मौजूद नहीं है। इसलिए वो केवल समुद्री पानी को साफ करके उसका इस्तेमाल करते हैं। आईएनएस सुकन्या जहाज एक ओपीवी है। यह अपने सामान्य गश्त के लिए कोच्चि जा रहा था। इस घटना के बाद नौसेना ने जहाज को मालद्वीप प्रशासन को मदद पहुंचाने के लिए माले रवाना कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें