सोमवार, 5 जनवरी 2015

पाक सेना ने जम्मू-कश्मीर में तोड़ा संर्घषविराम

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पाक सेना के रेंजरों ने बुधवार को संर्घषविराम का उल्लंधन किया। इसमें पाक सेना की ओर से नियंत्रण रेखा से लगे इस इलाके पर मोर्टार दागे गए। इसके विरोध में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। बीएसएफ के एक सूत्र ने बताया कि पाकिस्तानी रेजरों ने हीरानगर क्षेत्र की पंसार सीमावर्ती चौकी के अग्रिम इलाकों में देर रात करीब डेढ़ बजे छोटे हथियारों और मोर्टार दागकर संर्घषविराम का उल्लंधन किया।

उन्होंने कहा कि बीएसएफ की ओर से इसका कड़ा प्रतिवाद किया गया। दोनों के बीच करीब साढ़े तीन बजे तक रूक-रूक कर गोलीबारी होती रही। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने इस वर्ष पूरे अगस्त महीने में सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया। बीते अक्टूबर महीने में भी पाक सेना की ओर से 15 दिनों से अधिक तक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना की चौकियों पर गोलीबारी की गई जिसमें 11 लोग मारे गए और 100 लोग घायल हो गए। गोलीबारी इतनी तेज थी कि करीब 32 हजार लोगों को विस्थापित भी होना पड़ा।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें