गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

साइकिल से सैलाब की विभीषिका बताते जम्मू के बाशिंदें

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर में बीते वर्ष सितंबर महीने में आयी भीषण बाढ़ के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सूबे के बाढ़ प्रभावित इलाकों के 19 स्थानीय लोगों ने एक अनोखी साइकिल यात्रा निकाली। जिसका मकसद देश के बाकी राज्यों में रहने वाले लोगों को बाढ़ के दौरान उनके सामने आई मुसीबतों और चुनौतियों के बारे में जानकारी देना था। दल ने अपने अभियान का नाम रखा ‘सैलाब से सलामती तक’ और बीते माह 31 जनवरी को श्रीनगर से सेना की 15 वीं कोर के जनरल आॅफिसर कमांडिंग (जीओसी) ने हरीझंडी दिखाकर की इनकी यात्रा की शुरूआत की। इनका अंतिम पड़ाव राजधानी दिल्ली था।

जहां ये 10 फरवरी को पहुंचे। साइकिल दस्ता श्रीनगर से होते हुआ उधमपुर, जम्मू, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अंबाला से होते हुए दिल्ली पहुंचा और इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर अपने देश भ्रमण का आधिकारिक समापन किया। गुरुवार को इस साइकिल दल ने रक्षा मंत्रालय में सेनाप्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग से भी मुलाकात की। सेना के सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक श्रीनगर से दिल्ली तक की इस यात्रा में दल ने रास्ते में पड़ने वाले अपने पड़ावों के दौरान आम लोगों को जम्मू-कश्मीर में आयी बाढ़, उस दौरान आई चुनौतियों और रोजमर्रा की जीवन को बचाने की जद्दोजहद के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 10 फरवरी को दिल्ली पहुंचने के बाद दल ने आर्मी इंस्ट्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (एआईएमटी), आर्मी इंस्ट्टीट्यूट आॅफ एजूकेशन (एआईई) का भी दौरा किया और 11 फरवरी को पुराने किला भी गए। जम्मू वापस लौटने से पहले यह दल राजधानी की ऐतिहासिक महत्व की इमारतों का भी भ्रमण करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें