शुक्रवार, 6 फ़रवरी 2015

चीता हेलिकॉप्टर हादसे में बाल-बाल बचे कोर कमांडर

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली

सोमवार सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर सेना का चीता हेलिकॉप्टर नागालैंड के दीमापुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार पॉयलट, सह-पॉयलट समेत दीमापुर स्थित सेना की तीन कोर के मुखिया ले.जनरल बिपिन रावत बाल-बाल बच गए। सेना ने हादसे की जांच यानि कोर्ट आॅफ इंक्वारी के आदेश दे दिए हैं।

यहां सेना मुख्यालय में मौजूद थलसेना के सूत्रों ने कहा कि यह चीता हेलिकॉप्टर सुबह अपनी नियमित उड़ान पर जा रहा था। रनवे से उड़ान भरने के 20 मिनट के अंदर ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जब यह हादसा हुआ तब हेलिकॉप्टर मात्र 30 मीटर की ऊंचाई पर था। हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। हेलिकॉप्टर में पॉयलट कर्नल बी.के.सिंह थे और सह पायलट मेजर शितेज थे। सेना की ओर से हादसे के बाद चीता हेलिकॉप्टर के बेंड़े पर उड़ान भरने पर फिलहाल कोई रोक नहीं लगाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें